जिन उम्मीदवारों के टिकट कटे उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों पर टिकट बेचने के आरोप लगाये। पाली नगर परिषद चुनावों में 65 वार्डों में कुल 357 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वार्ड 35 से बीजेपी ने अभी किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वार्ड 35 से कांग्रेस नेता शहज़ाद शेख की पत्नी नजमा शेख कांग्रेस की उम्मीदवार है। वही दूसरी प्रत्याशी भी कांग्रेस से ही दावेदारी कर रही थी जिनके नाम वापस लेने पर नजमा शेख निर्विरोध चुनी जा सकती है।
Tuesday, November 5, 2019
पाली कांग्रेस पर लगे टिकट बेचने के आरोप
जिन उम्मीदवारों के टिकट कटे उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों पर टिकट बेचने के आरोप लगाये। पाली नगर परिषद चुनावों में 65 वार्डों में कुल 357 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वार्ड 35 से बीजेपी ने अभी किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वार्ड 35 से कांग्रेस नेता शहज़ाद शेख की पत्नी नजमा शेख कांग्रेस की उम्मीदवार है। वही दूसरी प्रत्याशी भी कांग्रेस से ही दावेदारी कर रही थी जिनके नाम वापस लेने पर नजमा शेख निर्विरोध चुनी जा सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)